जलेबी खिला-खिला कर जश्न मनाया भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय के बाहर हरियाणा में सरकार बनने पर
- जलेबी रही मुख्य आकर्षण हरियाणा में चुनाव परिणाम वाले दिन
- सुबह कांग्रेस ने कहा जलेबी भेजेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को, शाम होते होते जलेबी चली गयी भाजपा के पाले में
ऋषिकेश : मंगलवार को भारतीय जिला जनता पार्टी जिला मुख्यालय ऋषिकेश मे हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त विजय प्राप्त करने पर जश्न मनाया गया l इस मौके पर आतिशबाजी की गई व जलेबी खिलाकर सभी ने एकदूसरे को बधाई दी l सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जिससे कि सारा वातावरण गूंजायामान हो रहा था l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र सिह राणा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है l मोदी जी का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है । यह कार्यकर्ताओं की एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का परिणाम हैl इस अवसर श्री राणा ने मा मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदरणीय पुष्कर सिह धामी जी का भी आभार प्रकट किया क्योंकि मुख्यमंत्री जी का भी चुनाव के मध्य लगातार हरियाणा में प्रवास रहा । इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि जनता अब सच जान चुकी है और समझ चुकी है कि कांग्रेस पार्टी हमें जातिवाद में बांटना चाहती है l इसलिए हरियाणा में जातिवाद से ऊपर उठकर के जो जनता ने एकता दिखाई है उसके लिए हरियाणा की समस्त जनता बहुत-बहुत बधाई की पात्र हैl कार्यक्रम मे जिला महामंत्री दीपक धमीजा ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, संजय व्यास, संजय शास्त्री, इन्द्र कुमार गोदवानी, एकांत गोयल, जयंत किशोर , दीपक बिष्ट, गम्भीर सिह मेवाड, दिनेश अरोड़ा, अरविंद गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।