ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट


ऋषिकेश : सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय में महापौर शम्भू पासवान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत किया I प्रदेश अध्यक्ष से सृष्टाचार भेंट करने के उपरांत महापौर शम्भू पासवान व सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता , प्रदेश अध्यक्ष के साथ ऋषिकेश नगर निगम अंबेडकर पार्क पहुंचे । जहाँ पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया व मिष्ठान वितरित कर बाबा साहब के अतुल्य योगदान को याद किया । इस अवसर पर महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल , जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह , बृजेश शर्मा ,दीपक धमीजा , दिनेश सती , इंद्रकुमार गोडवानी ,जयंत शर्मा , प्रतीक कालिया , देवदत्त शर्मा , कमल शर्मा व अन्य सम्मानित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।