भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम की कार का एक्सीडेंट, रीढ़ की हड्डी में चोट

ख़बर शेयर करें -

मुरादाबाद :  भाजपा के बरिष्ठ  नेता और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम की कार का देर रात मुरादाबाद में एक्सीडेंट हो गया. उनकी  गाड़ी पलटकर रोड की दूसरी तरफ गिरी. बतया जा रहा है उनकी  रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. दुर्घटना की खबर सुनकर भाजपा के नेता हॉस्पिटल में एकत्रित हुए उसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया है. वे उत्तराखंड के भी  प्रभारी हैं.

ALSO READ:  नंदा राजजात यात्रा में यात्रा मार्ग पर दूरसंचार की व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम बनाया जाए- मुख्यमंत्री

दुष्यंत  गौतम को बताया जा रहा है अंदरूनी  गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक़ वे  शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे.  यह दुर्घटना मुरादाबाद बाईपास पर हुई है.वे  इनोवा कार से शाजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे. इनोवा कार में एक्सयूवी कार ने टक्कर मारी. हादसे में दुष्यंत गौतम घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार देने के बाद दुष्यंत को दिल्ली भेजा गया है. दुष्यंत को हॉस्पिटल में देखने के लिए बीजेपी के स्थानीय कई  नेता भी पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. हादसा दिल्ली लखनऊ हाईवे पर थाना पाकबड़ा इलाके में हुआ है.

Related Articles

हिन्दी English