भाजपा विधायक का हुआ ओलंपिक में चयन, दोहरी उपलब्धि…जानें इनके बारे में
- देश की पहली जनप्रतिनिधि खिलाड़ी बनीं श्रेयसी सिंह
- श्रेयसी के दादा एवं पिता भी थे शूटिंग के शौकीन
भारतीय जनता पार्टी की विधायक का ओलिम्पिक के लिए चयन हुआ है. यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली विधायक का नाम है श्रेयसी सिंह. बिहार से पहली खिलाड़ी बनी हैं ओलिम्पिक में जाने वाली श्रेयसी. BJP विधायक का ओलंपिक में चयन होने से हर कोई खुश है. बतया जा रहा है, ओलंपिक में जाने वाली पहली बिहारी बनी श्रेयसी सिंह। कामनवेल्थ, एशियन गेम्स जैसे कई खेलों में जीत चुकी हैं मेडल। 17 साल की अथक मेहनत के बाद हुआ ओलंपिक में चयन। बिहार के जमुई सदर सीट से विधायक हैं शूटर श्रेयसी सिंह।
श्रेयसी सिंह ने कहा, किसी भी खिलाड़ी का ओलंपिक गेम में खेलने का सपना होता है। निशानेबाजी के 17 साल के करियर के बाद मुझे यह मौका मिला है। यह मेरा सौभाग्य है कि बिहार की मैं पहली खिलाड़ी हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक गेम (Paris Olympic) में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं।इस दौरान उन्होंने स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी एवं शुभचिंतक मौजूद थे।उन्होंने कहा की यूं तो ओलंपिक गेम 26 जुलाई को ही प्रारंभ हो रहा है, लेकिन मैं 30 एवं 31 जुलाई को निशाना लगाऊंगी। उस दिन मुझे क्षेत्र सहित बिहारवासियों से आशीर्वाद की जरूरत है। आपलोगों का प्यार आशीर्वाद से ही हम पेरिस से गोल्ड लेकर बिहार पहुंचेंगे।आपको अबता दें, भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह गिद्धौर राजघराने से आती हैं। उनके दादा स्व. कुमार सुरेंद्र सिंह और पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह भी शूटिंग में काफी शौक रखथे थे। इसके साथ ही दादा एवं पिता दोनों फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।