देहरादून पहुंचे गदरपुर से BJP विधायक अरविन्द पांडे, बोले सत्तापक्ष का विधायक हूँ….

देहरादून/गदरपुर : गदरपुर विधायक अरविद पांडे देहरादून पहुंचे थे. डीजीपी से मुलाकात करने. मामला है भाई पर लगे जमीन हड़पने का आरोप…उसी मामले में पुलिस से मांग की है मुकदमों की कड़ी जांच हो…..पोलीग्राफ टेस्ट करवाया जाए….पांडे ने कहा, “मैं देवभूमि उत्तराखण्ड में सत्ता पक्ष का विधायक हूँ।यदि सत्ता पक्ष के विधायक या उसके परिवार के ऊपर आरोप लगे तो स्वयं ही जांच के लिए आगे आना चाहिए और कानूनी कार्यवाही में सहयोग करना चाहिए।इसी कड़ी में, अपने परिवार जनों पर लगे मुकदमों के विरूद्ध आज मैंने देहरादून में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखण्ड से मुलाकात की और उनसे कहा कि इन मुकदमों की कड़ी जांच हो। साथ ही जिन पर मुकदमा लगा है, जिन्होंने मुकदमा लिखवाया है और जो गवाह हैं’ , घटना के संबंध में उक्त तीनों पक्षों का पॉलीग्राफ परिक्षण कराए जाने हेतु कानूनी कार्यवाही की मांग की। जिससे स्पष्ट हो कि कौन गलत है और कौन सही ! जो भी गलत सिद्ध हो, उसे सजा मिले और जो सही है, वह दोष मुक्त हो।”



