सोशल मीडिया पर पोस्ट के खिलाफ BJP मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश ने पुलिस को दी शिकायत…जानें मामला
ऋषिकेश : चुनाव में अब शिकायतों का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे ही मामले में एक शिकायत ले कर भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने पुलिस को शिकायत दी है. मेयर चुनाव में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में. जो न केवल गलत बताया गया है बल्कि शिकायकर्ता द्वारा चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन भी बताया गया है. रविवार कोपुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया है, वह इस प्रकार है –
सेवा में,
प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, ऋषिकेश
विषय- प्राथमिक की दर्ज करने के संबंध में
महोदय निवेदन इस प्रकार है कि रिपोर्टकर्ता भारतीय जनता पार्टी का ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष है और भाजपा के अधिकृत मेयर पद का प्रत्याशी है श्री शंभू पासवान जिसका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है. जब से श्री शंभू पासवान चुनाव मैदान में उतरे हैं षड्यंत्रकारी शहर की फिजा में निरंतर बिष घोलने का अपराध करने पर आमदा है. हमारी रिपोर्ट निम्न प्रकार है. यह की अज्ञात कोई Lussi Kritkika भारतीय जनता पार्टी का पंजीकृत राष्ट्रीय दल का कमल का फूल की फोटो अपनी डीपी में लगाकर और कोई समाज सेवक सुशील कुलियाल के नाम से सोशल मीडिया की साइट पर ऐसी पोस्ट की जा रही है. जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों में रोष ब्याप्त हो रहा है. जो आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कानूनी की दृष्टि में भी अपराध है. अतः, निवेदन है कि तत्काल पोस्टों को हटवाने एवं दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही करने की कृपा करें.
पोस्ट का प्रिंट संलग्न है
सुमित पंवार
पुत्र श्री हरिंदर सिंह पवार निवासी सोमेश्वर नगर, ऋषिकेश