चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर भाजपा सांसद कंगना रनौत को CISF की महिला कर्मी ने मारा थप्पड़,FIR दर्ज, सस्पेंड

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर भाजपा नेत्री और नवनियुक्त हिमाचल की मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत को एक CISF की महिला सिपाही ने थप्पड़ मार दिया. घर्तना के बाद CISF ने आरोपी महिला सिपाही को हिरासत में ले लिया था. एयरपोर्ट के अंदर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले CISF कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. CISF ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है.

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है और किसान नेता शेर सिंह मल्हीवाल की बहन है. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बीजेपी नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए शिकायत दी है. कंगना रनौत ने एक वीडियो संदेश में बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ. उन्होंने कहा, “मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं. सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई. जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मैं पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर चिंतित हूं.”