भाजपा नेत्री ने लगाया भाजपा नेता पर गैंग रेप का आरोप, मामला दर्ज

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • भाजपा नेत्री के साथ गैंगरेप, मोदी और योगी से शिकायत, वीडियो वायरल कर लगाई गुहार
    भाजपा नेता ने दो साथियों के साथ मिलकर बनाया हवस का शिकार

बरेली  : (अनूप मिश्रा) भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रह चुके अनीश अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।भाजपा नेत्री ने अनीस अंसारी पर सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा नेत्री ने बरेली के एसएसपी से लिखित शिकायत की है। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी, सीएम योगी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, एडीजी जोन, एसएसपी बरेली और डीएम बरेली को टैग कर उनसे शिकायत की है। आरोप लगाया है कि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। भाजपा नेता अनीस अंसारी और उसके दो साथियों ने मेरे साथ बलात्कार किया। 11 नवंबर को मैने एसएसपी से शिकायत की लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अनीस अंसारी का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वो भाजपा नेत्री को धमकाते हुए, गाली गलौज करते हुए और अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहे थे। अनीस अंसारी की ऑडियो वायरल होने के बाद बरेली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। जिसके बाद अनीस अंसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा नेत्री ने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के बावजूद अभी तक अनीस अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जिसके बाद पीड़ित भाजपा नेत्री ने मोदी, योगी, जेपी नड्डा समेत पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई।

ALSO READ:  टिहरी: मान सिंह रौतेला की जीत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर

शादी का झांसा देकर ढाई साल तक बनाए शारीरिक संबंध-

अनीस अंसारी ने भाजपा नेत्री का जमकर उत्पीड़न किया। भाजपा नेत्री का आरोप है कि अनीस अंसारी ने उसे शादी का झांसा देकर ढाई साल तक शारीरिक संबंध बनाएं। लखनऊ ले जाकर अपनी बीवी की आईडी पर होटल में ठहराया। और उसका अपने पति से भी तलाक कर दिया। वहीं अब अनीस अंसारी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद पीड़िता ने अनीस अंसारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके दोनों मासूम बच्चों को जान का खतरा हैन अनीस अंसारी हम तीनों लोगों को मरवा सकता है। अनीस अंसारी लगातार धमकियां दिलवा रहा है।

ALSO READ:  UP: CO चंदौसी अनुज कुमार चौधरी ASP पद पर पदोन्नत

पीड़िता भाजपा नेत्री का कहना है कि ढाई साल पहले अनीस अंसारी से मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे बड़े-बड़े सपने दिखाए भाजपा में शामिल करवाया पद दिलवाया और कहा। मुझे अपने प्रेम जाल में फसाया और ढाई साल तक वह मेरा यौन शोषण करते रहे। इतना ही नहीं अनीस अंसारी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ गैंगरेप किया लेकिन मैं डर की वजह से अभी तक चुप रही। क्योंकि अनीस अंसारी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर तुमने कहीं शिकायत की तो तुम्हें और तुम्हारे दोनों बच्चों को मरवा दूंगा। पीड़ित भाजपा नेत्री काफी डरी सहमी हुई है। भाजपा नेत्री का कहना है कि अनीस अंसारी काफी दबंग किस्म का है और उसकी पुलिस में अच्छी पहुंच है।

Related Articles

हिन्दी English