यूपी : प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा की मौजूदगी में कतकौली गाँव से शुरू हुई ग्राम परिक्रमा यात्रा..

गाँव गाँव पहुँचकर बाँटे गए पत्रक, ग्रामीणों, लाभार्थियों को बताई गई केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ प्रदेश नेतृत्व किसान मोर्चा द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिए गए कार्यक्रम ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुवात आज धंमौर मण्डल के कतकौली (चनईपुर) गाँव से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल की अध्यक्षता में तथा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रूपेश शुक्ला के संयोजन में कई गई,इस अभियान के तहत भाजपा किसान मोर्चे का हर एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाँव गाँव पहुँचकर हर एक ग्रामीण व लाभार्थियों से संपर्क करने का कार्य कर रहा है। आयोजित ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम में जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेन्द्र द्विवेदी व लोहरामऊ मण्डल अध्यक्ष विनोद मिश्रा की टीम के साथ सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भरपूर रूप से अपनी सहभागिता निभाई।आपको बता दें प्रदेश मंत्री/जिला प्रभारी किसान मोर्चा सुरेश मौर्य ने बीते दिनों भाजपा जिला कार्यालय पर एक बैठक में प्रदेश नेतृत्व किसान मोर्चा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को बताते हुए निर्देश दिया था कि ग्राम परिक्रमा यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं व सभी पदाधिकारियों को जिले के हर गाँव मे जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ पाए हुए लाभार्थियों व हर एक ग्रामीणों से मिलना है,लाभार्थियों,ग्रामीणों से मिलकर के उनकी समस्याओं को जानना है व उनसे राय लेना है,इसके साथ साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की जितनी योजनाएं हैं वो गाँव क्षेत्र के हर एक लाभार्थियों को बताना है,व ऐसे लाभार्थी जो योजना के पात्र हैं और योजना का लाभ नही मिल पाया है या लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उनको लाभ दिलाने का प्रयास करना है कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारी किसान मोर्चा की उपस्थिति अनिवार्य होगी।बता दें जिला कार्यालय पर प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में बैठक के बाद आज 12 फरवरी से किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं,हर मंडल क्षेत्रों में कार्यशाला व पत्रक बांटकर लाभार्थियों व ग्रामीणों से संपर्क करने के कार्यक्रम की वृहत स्तर पर मुहिम छेड़ दी गई है। बताते चलें धंमौर मण्डल क्षेत्र के कतकौली (चनईपुर)गांव में किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा के कतकौली (चनईपुर),दूबे का पुरवा,पुरेसाउं, थनवारबारी गाँव क्षेत्र के प्रत्येक घर जा कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं के बारे में बताया गया व लाभार्थियों ग्रामीणों से संपर्क कर पत्रक बाँटते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना गया।भाजपा द्वारा चलाये जा रहे गाँव चलो अभियान के अंतर्गत सशक्त किसान समृद्ध भारत,राष्ट्र प्रथम सशक्त भारत,अंत्योदय का मूल मंत्र,सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास-सबका प्रयास, इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विकास,सर्वसमावेशी विकास, सबको शिक्षा-अच्छी शिक्षा,सर्वे संतु निरामयाः स्वस्थ प्रदेश-सुखी प्रदेश,नारी शक्ति वंदन/मातृशक्ति को संबल,अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस पत्रक पर अंकित उपरोक्त सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों लाभार्थियों से मिलकर के बताया गया।कार्यशाला व ग्राम परिक्रमा यात्रा में मुख्य रूप से राजेन्द्र तिवारी टांडा,विनोद मिश्रा,पंकज मिश्रा,संतोष पाण्डेय, दीपांकुश चित्रांश,दिलीप मिश्रा,दीपक पाण्डेय,राम बहादुर वर्मा,महंत नारायण प्रजापति,राम प्रकाश वर्मा,राम शिरोमणि मिश्रा,राम जतन यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

हिन्दी English