भाजपा दोहरी नीति पर चल रही है,पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना देश के साथ धोखा :राघवेन्द्र भटनागर
भाजपा टेक्नीकल तरीके से चल रही है भाजपा, जो सही नहीं है : राघवेन्द्र भटनागर


- #RHSS ने भाजपा सरकार की नीतियों पर किया हमला, कहा सनातन के खिलाफ काम कर रही है BJP :राघवेन्द्र भटनागर
- खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते, देश में है आक्रोश : भटनागर
- भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही नहीं है हम इसका विरोध करते हैं :भटनागर
- पहलगाम कांड होने के बाद क्रिकेट मैच कराना कहाँ का न्याय है : भटनागर
- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन, भाजपा का हिस्सा नहीं है, यह सनातन के लिए काम करने वाला संगठन है : भटनागर

ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन #RHSS ने ऋषिकेश में रविवार देर शाम एक प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के फैसलों पर सवाल उठाये हैं. प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर ने आरोप लगाते हुए कहा, कोई सनातनी पार्टी नहीं है. भाजपा अपने आप को सनातनी पार्टी कहती है. हम नहीं मानते. सनातन के लिए स्वयं लड़ना पाडगा. और हम लड़ेंगे. भटनागर भारत पाकिस्तान #क्रिकेट मैच करवाए जाने के सख्त #खिलाफ थे. उनका कहना था पहलगाम घटना के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा #पाकिस्तान के साथ सम्बन्ध ख़त्म. उसके बाद ऑपरेशन सिन्दूर किया.

अब, जब सम्बन्ध ख़त्म हो गए थे तो खेल कैसे ? क्रिकेट क्योँ खेला जा रहा है. ये दोहरी नीति क्योँ ? भटनागर ने साफ़ कहा, वे इसके खिलाफ हैं. उनका संगठन भाजपा से जुड़ा नहीं है. हम हिन्दू धर्म, सनातन के लिए लड़ेंगे और लड़ते आये हैं. हमें स्वयं लड़ना होगा अब. प्रेस वार्ता के दौरान वे काफी आक्रोशित दिखे. उन्होंने कहा, उनकी परिजनों से पूछिये जिन्होंने अपने खोये पहलगाम में. भटनागर ने सवाल उठाते हुए कहा, #BCCI क्या देश से जुडी नहीं है क्या ? कैसे सरकार की अनुमति के बिना क्रिकेट बीच करवाया जा रहा है. सब जगह विरोध है. लोगों से पूछिये. हर कोई कह रहा है मैच नहीं खेलना चाहिए. भटनागर ने कहा, खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते. हम इसका विरोध करते हैं. हमें किसी का भी विरोध करना पड़े हम करेंगे आने वाले स्वामी में. लोगों के बीच ले जायेंगे इस मुद्दे को. चाहे पुतला फूंकना पड़े या फिर धरना प्रदर्शन या फिर कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े. हम लड़ेंगे. भटनागर ने कहा हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. लेकिन हम सनातन के लिए हैं. समर्पित हैं और रहेंगे. अगर हमारी #सनातन के खिलाफ कोई काम करेगा तो हम उसके खिलाफ सिद्दत से आवाज उठाएंगे. उसके लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े तो हम जायेंगे. इस अवसर पर विवेक तिवारी, महंत लोकेश दास, महंत धर्मदास, पूरन कुमार प्रजापति, प्रमोद चौधरी, सरिता बडोनी , हेमंत डंग, वीरेंदर नौटियाल, महेश प्रजापति, प्रिंस मनचंदा, कुंवर प्रजापति, गणपति सेवामंडल के प्रतिनिधि,
#राष्ट्रीय #हिन्दू #शक्ति #संगठन का किया विस्तार-
संगठन को धार देते हुए राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर ने कहा, राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने हेमंत डंग को महानगर ऋषिकेश अध्यक्ष नियुक्त किया. वहीँ राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने पूर्व सैनिक और उक्रांद नेता विरेन्द्र दत्त नौटियाल को प्रदेश संगठन महामंत्री बनाया ही. सरिता बडोनी को ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष (महिला) बनाने की घोषणा की.
राघवेन्द्र भटनागर को न्यू भरत रामलीला कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है –
राघवेन्द्र भटनागर और प्रमोद चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया, इस बार भरत विहार मैदान (काले की ढाल के पास) में मेला होगा, रावण जलेगा. लेकिन, इस बार रामलीला नहीं करवा पायेंगे. उन्हूने कहा, न्यू भरत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय गोस्वामी का आकस्मिक निधन होने की वजह से इस बार हम रामलीला नहीं करवा पा रहे हैं. हमने उनको खो दिया है, उनकी मेहनत को हर कोई जानता है. उनके जाने से कितना नुकसान हुआ है हमें अब अहसास हो रहा है. मुझे जो जिम्मेदारी दी है. मैं उसको बखूबी निभाऊंगा ऐसा में आपको आश्वास्त करता हूँ. रामलीला के बारे में समय चाहिए, सोचने समझने में, तैयारी के लिए समय चाहिए होता है. इस बार समय कम है हमारे पास. लेकिन उन्हूने आश्वस्त किया अगले वर्ष भव्य रामलीला होगी और शानदार मेला भी आयोजित होगा. मेला इस वर्ष भी होगा जो भव्य होगा और रावण भी जलेगा. लेकिन रामलीला इस वर्ष नहीं हो पायेगी. इस अवसर पर महंत लोकेश दास ने कहा, ख़ुशी है एक युवा को अहम जिम्मेदारी दी गयी है. उम्मीद है राघवेन्द्र इसको अच्छी तरह निभाएंगे. सनातन की रक्षा करना युवाओं के हाथ होगी तो उससे बढ़िया बात और क्या हो सकती है. मेले के समर्थन में जानकी रसोई, गणपति सेवा मंडल प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.