मनसा देवी इलाके के गुर्जर फार्म में BJP महामंत्री की स्कॉर्पियो में लगी आग संदिग्ध हालत में…VIDEO देखिये

ख़बर शेयर करें -
  • वीरभद्र मंडल में महामंत्री मुकेश धीमान की लाल रंग की  स्कॉर्पियो में लगी आग 
  • श्यामपुर पुलिस को दी शिकायत मिस्त्री के खिलाफ मुकेश धीमान ने 

ऋषिकेश : मनसा देवी इलाके में रविवार शाम एक स्कॉर्पियो (UA08J 6276) धू-धू कर जलती हुई  पायी गयी. घटना जहाँ हुई वह   गुर्जर फार्म इलाका पड़ता है. गली नंबर ११ की घटना है. यहाँ पर एक स्कार्पियों खड़ी थी. उसमें अचानक संदिग्ध हालत में आग लग गयी. स्कॉर्पियो जल कर पूरी तरह राख  हो गयी. स्कॉर्पियो  दमकल के पहुँचने से पहले जल कर भस्म  हो चुकी थी. मुकेश धीमान नाम के ब्यक्ति की स्कॉर्पियो बताई जा रही है. मामले में श्यामपुर पुलिस चौकी में शिकायत दी गयी है.  पुलिस जांच में जुट गयी है. धीमान कांट्रेक्टर बताये जा रहे हैं और  वीरभद्र मंडल के महामंत्री भी हैं. धीमान के अनुसार उन्हूने गली में रहने वाले मिस्त्री को ठीक करने के लिए स्कॉर्पियो दी थी लेकिन यह जलती पायी गयी. मैंने पुलिस को शिकायत दी है मामले में मिस्त्री सुरेन्द्र चौधरी के खिलाफ.    श्यामपुर पुलिस मामले में  जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English