फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को भाजपा ने मंडी से टिकट दिया लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री  कंगना राणावत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है भारतीय जनता पार्टी ने. आपको बता अदेन, कंगना राणावत हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। वे महिला प्रधान फिल्मों में मजबूत इरादों वाली, अपरंपरागत महिलाओं के चित्रण के लिए जानी जाने वाली, वे मुम्बई में रहती हैं। 2014 में आई फिल्म क्वीन में अपने जबरदस्त अभिनय के कारण कंगना को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है,

कंगना राणावत का जन्म हिमाचल प्रदेश के राजपूत परिवार में हुआ। उनकी मां, आशा रनौत एक स्कूल शिक्षक हैं, और उनके पिता, अमरदीप रानौत, एक व्यवसायी हैं। उनकी एक बड़ी बहन रंगोली चंदेल है, जो 2014 में उनके प्रबंधक और एक छोटे भाई, अक्षत है। उनके परदादा, सरजू सिंह रानौत, विधान सभा के सदस्य थे और उनके दादा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे।दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की। कंगना राणावत ने सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविन्द गौड़ के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया। कंगना ने अरविन्द की थियेटर कार्यशाला में इंडिया हैबिटेट सेंटर में भाग लिया और कई नाटकों में अभिनय किया। अरविन्द गौड़ के साथ उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड का रक्त् कल्याण था। हिंदी फिल्मों की वे काफी सशक्त अभिनेत्री मानी जाती हैं. 

ALSO READ:  आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी  श्री केदारनाथ धाम दर्शन‌ को पहुंचे

वे काफी समय से भाजपा की नीतियों को खुले मन से समर्थन करती आ रही थी . ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की कई बार वह अलग अलग मंचों पर तारीफ भी कर चुकी थी. ऐसे में भाजपा से उनके टिकट के कयास लगाए जा रहे थे. आज पांचवी लिस्ट आई तो उसमें उनका नाम था. इसके बाद उन्हूने एक्स पर लिखा ….

 

Related Articles

हिन्दी English