यूपी : टैबलेट व स्मार्टफोन बच्चों की शिक्षा में होगे मददगार साबित : डॉ आरए वर्मा

टैबलेट व फोन पाकर छात्र- छात्राओं के खिल गए चेहरे

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने श्री रामचंद्र नारायण शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय बौरा जगदीशपुर सुल्तानपुर में 218 छात्र – छात्राओं को 180 टैबलेट एवं 38 स्मार्टफोन वितरित किया।टैबलेट व फोन पाकर छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल गए।भाजपा जिलाध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि छात्र- छात्रों को संबोधित करते हुए कहा सरकार बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रही है।उन्हें दिया जा रहा टैबलेट व स्मार्टफोन शिक्षा में काफी मददगार साबित होगा।मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में स्मार्ट व सक्षम हों।विद्यालय के प्रबंधक हरिश्चन्द्र सिंह ने कहा तकनीकी युग में सरकार की स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण की महत्वाकांक्षी योजना से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।इस मौके पर संरक्षक शशांक राघव, भाजपा नेता विवेक सिंह, बृजेश सिंह प्रधान, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English