भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल को नहीं मिला टिकट, बागी बन निर्दलीय किया नामांकन
ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलों का दौर ख़त्म नहीं हो रहा है. सोमवार को वार्ड संख्या 25 से रोमा सहगल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है. वे पार्षद पद के लिए टिकट मांग रही थी. ऋषिकेश भाजपा में कई बागी सामने आये हैं. ऐसे में आगामी दिनों में नगर निकाय चुनाव में ये बागी काफी प्रभाव डालेंगे. ऐसा राजनीति के जानकारों का मानना है. आपको बता दें, नगर निकाय चुनाव में एक एक वोट अहम होता है. शायद यह भाजपा भूल गयी है. कई लोगों का कहना है, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का नारा लगाने में मदमस्त है भाजपा. 23 जनवरी को मतदान और 25 को मतगणना है. रोमा का कहना है वे चुनाव लड़ेंगी और जीत कर भी आएँगी. मैंने लोगों के काम किया है. दिन रात पार्टी के कार्यक्रमों, संगठन के कार्यक्रमों में सहभाग किया है. पार्टी ने ऐसा ईनाम दिया हमे. यकीन जनता जानती है वह फैसला करेगी. रोमा सहगल वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष जिला महिला मोर्चा के पद पर थी.रोमा दो बार जिला उपाध्यक्ष, शक्ति केंद्र सयोजक रह चुकी हैं और शक्रिय सदस्य रही हैं भाजपा की.शक्रिया से सदस्यता अभियान में शिरकत कर चुकी हैं.