ऋषिकेश में भाजपा ने कांग्रेस का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला जलाया
ऋषिकेश देहरादून तिराहे पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी प्रकरण को राजनीतिक लाभ के लिए नाम उछलने पर कांग्रेस का पुतला जलाया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड एक संवेदनशील एवं दुखत मामला है. सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. न्याय प्रक्रिया अपने मार्ग पर अग्रसर है. बेटियों को सम्मान व न्याय के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस पर राजनीति करना अनुचित है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता नायल,मंडल महामंत्री दीपक बिष्ट एवं नितिन सक्सेना राजेंद्र बिजवान अविनाश भारद्वाज सुजीत यादव जयंत किशोर शर्मा राजेश दिवाकर राधेश्याम जाटव, कपिल गुप्ता पंकज गुप्ता चेतन शर्मा राकेश परक्षा आशु डग राहुल दिवाकर चंदेश्वर यादव जगवार सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवम टुडेजा विनायक अनिरुद्ध शर्मा रुचि जैन दुर्गा जिंदल सुनीता ज्योति हिमानी कौशिक इत्यादि शामली रहे.



