बीजेपी ने काटा टिकट महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी गुप्ता का, हुई बागी, भरा नामांकन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :भाजपा को झटका लगा है. अब महिला मोर्चा अध्यक्ष का टिकट काटा तो हुई बागी माधवी गुप्ता.  चुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है. बागियों की संख्या बढती जा रह है. इधर उधर करने वालों का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में भाजपा के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारत मंदिर वार्ड नंबर 8  से टिकट मांग रही भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष  माधवी गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को नामांकन कर दिया है. वे  भारत मंदिर वार्ड संख्या 8  से पार्षद का टिकट  मांग रही थी. लेकिन भाजपा ने उनको  टिकट नहीं दिया.  माधवी ने कहा ” मेरे अपने जिनका मुझे पग पग पर सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा उन सभी के आशीर्वाद से आज मैंने निर्दलीय चुनाव का नामांकन किया।आप सभी से मेरा निवेदन है कि हमारी मेहनत को देखते हुए हमारे साथ सही हुआ या गलत जरूर बताएं ।जो मेरे साथ सभी प्रकार की परिस्थितियों में खड़े होने वाले मेरे अपनों का और क्षेत्र के सम्मानित बड़ो व छोटे का आशीर्वाद सदैव मुझ पर ऐसे ही बना रहे।

धन्यवाद

काम किया था, काम कर रहे हैं,और काम करेंगे।
माधवी गुप्ता
वार्ड नंबर 8
जय श्री राम

सोमवार को मेयर पद के प्रत्याशी शम्भू पासवान उनसे मिलने उनके घर पहुचे थे. हालाँकि जन्म दिन की बधाई देना बहाना था लेकिन कहीं न कहन मान मनव्वल का दौर जारी है. लेकिन बताया जा रहा है माधवी अपने फैसले पर अड़ी हुई हैं. वे निर्दलीय ही  चुनाव लड़ेंगी.

Related Articles

हिन्दी English