हल्द्वानी में युवक की दो नाली बन्दूक से गोली मार कर हत्या, भाजपा पार्षद पर आरोप
हल्द्वानी : एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. मामला हल्द्वानी में जज फ़ार्म इलाके की घटना है. मृतक का नाम नितिन लोहिनी है. जो जज फ़ार्म निवासी है. घटना सोमवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक़, शहर के जज फार्म क्षेत्र में रविवार देर रात करीब एक बजे पार्षद और वर्तमान भाजपा नेता अमित बिष्ट ने 24 वर्षीय नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक को भी ज़ब्त कर लिया गया है.
नितिन के दोस्त के मुताबिक़, नितिन और वो दोनों देर रात लगभाग ११:४५ बजे पार्टी से लौट रहे थे. नितिन पार्षद अमित बिष्ट के बेटे या भाई को पहले से जानता था. उन्हूने उसके घर की घंटी बजाई. जैसे ही उन्होंने घंटी बजाई, अमित बिष्ट अपनी दो नाली बंदूक लेकर बाहर आए और सीधे फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली ज़मीन पर लगी, जिसके छर्रे नितिन के दोस्त को लगे. दूसरी गोली सीधे नितिन लोहनी को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोस्त ने आरोप यह भी लगाया कि पार्षद का बेटा भी वहां पिस्टल लेकर खड़ा था और उसने भी डराने का प्रयास किया. जिसके बाद 24 वर्षीय नितिन लोहनी को आनन-फानन में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुबह होते ही पुलिस कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले में जांच में जुट गयी है.



