आजादी के बाद पहली बार “बीजेपी का प्रत्याशी” जीता इस सीट पर

Ad
ख़बर शेयर करें -

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसी सीट जहां आजादी के बाद पहली बार बीजेपी का प्रत्याशी जीता हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा की यहां से 1947 के बाद पहली बार 2022 के चुनाव में बीजेपी के हरि प्रकाश वर्मा ने जीत हासिल की है. यहां कांग्रेस सपा बसपा का कब्जा रहा है, लेकिन यहां से कभी कमल नहीं खिला पहली बार प्रकाश वर्मा ने पूर्व विधायक नीरज मौर्य को हराकर जीत हासिल की 2017 के चुनाव में भी जनपद से 5 सीटें बीजेपी जीती थी लेकिन जलालाबाद सीट हार गई थी इस बार जिले की छह के छह सीटें बीजेपी ने जीती हैं जो इतिहास में पहली बार हुआ है.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English