आजादी के बाद पहली बार “बीजेपी का प्रत्याशी” जीता इस सीट पर
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसी सीट जहां आजादी के बाद पहली बार बीजेपी का प्रत्याशी जीता हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा की यहां से 1947 के बाद पहली बार 2022 के चुनाव में बीजेपी के हरि प्रकाश वर्मा ने जीत हासिल की है. यहां कांग्रेस सपा बसपा का कब्जा रहा है, लेकिन यहां से कभी कमल नहीं खिला पहली बार प्रकाश वर्मा ने पूर्व विधायक नीरज मौर्य को हराकर जीत हासिल की 2017 के चुनाव में भी जनपद से 5 सीटें बीजेपी जीती थी लेकिन जलालाबाद सीट हार गई थी इस बार जिले की छह के छह सीटें बीजेपी ने जीती हैं जो इतिहास में पहली बार हुआ है.