हरिद्वार : मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने किया नामांकन, CM धामी भी रहे मौजूद
हरिद्वार : मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन किया. मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंगलौर की देवतुल्य जनता इस उपचुनाव में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व प्रदेश में संचालित अभूतपूर्व कार्यों पर मुहर लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार मंगलौर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड मतों से जीत सुनिश्चित है। इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी रहे मौजूद.