देहरादून : रायपुर में BJP मुश्किल में ! भाजपा कार्यकर्त्ता धरने पर बैठे, विधायक काऊ के खिलाफ मंडल अध्यक्षों के मामले में नाराजगी आयी सामने

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : रायपुर में भाजपा के लिए लगता है ठीक नहीं चल रहा है. चुनाव सर पर हैं और कार्यकर्ता अगर धरने पर बैठने लग गया तो स्थित क्या होगी अंदाजा लगा सकते हैं. रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ धरने पर आज बैठ गए भाजपा कार्यकर्त्ता, निर्दलीय चुनाव लडने वाले लोगों को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बनाने का लगाया आरोप कार्यकर्ताओं ने.

भाजपा के रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ अब भाजपा के कार्यकर्ता ही लामबंद हो गए है। इससे पहले भी तब यह विधानसभा चर्चा में आयी थी जब विधायक उमेश सहरमा काऊ ने एक कार्यक्रम के दौरान सबके सामने पदाधिकारी को हड़का दिया था. वहीँ आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओ का आरोप है कि विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कल रायपुर विधानसभा सीट पर पार्टी संगठन के दो मण्डल अध्यक्ष हटवा दिए और ऐसे लोगो को जिम्मेदारी दिला दी है जो कि चुनाव निर्दलीय लड़कर हार चुके है।

ALSO READ:  चुनाव में विकास मुद्दा होता है न की नाते रिश्तेदारी -सुबोध उनियाल

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राजेश शर्मा, राजभर पुरोहित, रंजीत भंडारी, नीरू भट्ट, सुभाष यादव , गणेश सिलमना आदि कई बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है की विधायक काऊ के दबाव में बनाया गए मंडल अध्यक्षों को हटाया जाए क्योंकि उनका बीजेपी की रीति-नीति से कोई लेना देना नहीं है। अब चुनाव सर पर हैं ऐसे में अगर इस तरह के धरने होंगे तो आम जनता में क्या सन्देश जायेगा और कायर्कर्ता क्या परिणाम देंगे समझदार को इशारा काफी है.

Related Articles

हिन्दी English