अध्यक्ष पद पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक से 580 मतों से जीती कांग्रेस की बिंदिया अग्रवाल
- नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक से 580 मतों से जीती बिंदिया अग्रवाल
ऋषिकेश : नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक से कांग्रेस प्रत्याशी विन्दिया अग्रवाल ने जीत दर्ज कर ली है. अध्यक्ष पद पर उन्हूने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था बिंदिया अगवाल को. उन्होंने भाजपा की हिमानी राणा को 580 मतों से हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी माधव अग्रवाल की भाभी हैं. माधव अग्रवाल काफी शक्रिया राजनेता हैं वहां पर. नगर अध्यक्ष आदेश तोमर ने इस दौरान कहा, उनके कार्यकाल में लगातार दो बार जीत दर्ज की है. ऐसे में मुझे ख़ुशी है मेरी पार्टी जीती है. हम लोग कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं. हम लोगों ने एक टीम वर्क के साथ काम किया था दिन रात यहाँ पर लोगों के बीच गए हम. लोगों ने मत दिया हमारे पक्ष में यह मुझे ख़ुशी है.क्षेत्र में हम विकास करेंगे. जनता को हम धन्यवाद कहना चाहते हैं. जनता जनार्दन सर्वोपरि है. बिंदिया अग्रवाल को १९०३ मत मिले, जबकि भाजपा की हिमानी राणा को १३२३ मत मिले. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का और सभासद पद पर भाजपा का दबदबा रहा. वार्ड तीन से जीतेन्द्र धाकड़ जीत गए हैं. आपको बता दें पिछले कार्यकाल में भी कांग्रेस का अध्यक्ष था यहाँ पर.