खदरी खड़कमाफ से दूसरी बार जीती बीना जेठुडी चौहान ने निकाला विजय जुलूस

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : श्यामपुर के   खदरी-खदरी खड़कमाफ भाग-3 से पुनः क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर बीना जेठुडी चौहान ने क्षेत्र में भव्य विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस चोपड़ा फार्म रोड, असेना, डोबरा विस्थापित कालोनी, लकडघाट, लमपुगड़ी और गुलज़ार फार्म होते हुए गुज़रा। जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।बीना जेठुडी चौहान ने कहा कि जनता ने उन पर पुनः जो विश्वास जताया है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूर्व में अधूरे रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।समाजसेवी विनोद चौहान ने कहा कि दूसरी बार जनता ने सेवा का अवसर दिया है और यह सेवा अब क्षेत्र के विकास की दिशा में काम करेगी।विजय जुलूस में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, बुजुर्ग और युवा शामिल रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

Related Articles

हिन्दी English