ऋषिकेश : प्रगति विहार में ट्रक ने कुचला बाइक सवार को, मौत

मृतक का नाम प्रगति विहार, शैल विहार निवासी अनुप  ममंगाई है

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : प्रगति विहार इलाके में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार ब्यक्ति  की मौत हो गयी.  म्र्तक का नाम अनूप ममगाईं है. नजदीक ही कोर्ट के पीछे  शैल विहार निवासी अनूप बाइक [UK07AC 8344] से जा रहा था.  बताया जा रहा है उसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया बाइक सवार. ट्रक संख्या UK 14CA 0984 ASHOK LEYLAND है…घटना की पुष्टि करते हुए पभारी निरीक्षक ऋषिकेश कैलाश चन्द्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया, मामला में पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. अगर शिकायत आएगी को मामला दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.  घटना के बाद पूर्व पार्षद और ऋषिकेश कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा,  “आज वार्ड प्रगति विहार, शैल विहार निवासी अनुप  ममंगाई की मोटर साइकिल के ऊपर ट्रक चढ़ा कर गौरा देवी चौक के पास उन्हें मौत के घाट उतार दिया. प्रतिदिन सड़क के दोनों ट्रक खड़े रहते हैं. जिस कारण हर दिन लोग चोटिल हो रहे हैं और आज और एक व्यक्ति ने इन ट्रैकों के कारण अपनी जान गवा दी.  पूर्व में भी इसी चौक के आसपास सात लोग ने ट्रक  एक्सीडेंट में अपनी जान गवा चुके हैं. लेकिन कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. न जाने कब तक पुलिस प्रशासन सोया रहेगा?  लोग जान गवाते रहेंगे .”…आपको बता दें, इस इलाके में सड़क तो काफी चौड़ी है. लेकिन ट्रक खड़े रहते हैं दोनों तरफ  सड़क के. ऐसे में स्थानीय निवासियों ने कई बार पुलिस प्रशासन से मिल कर आग्रह किया यहाँ से  ट्रकों को हटाया जाए. लेकिन अभी तक कोई ठोस  कार्रवाई नहीं हुई. ट्रकों ने पार्किंग बना रखी है. कई दुर्घटनाएं हो चुकी है.

Related Articles

हिन्दी English