बिहार के DGP सिंघल औंधे मुंह गिरे….50 मीटर की दौड़ में…IPS अफसरों की दौड़ में लगा दी थी दौड़

Ad
ख़बर शेयर करें -

पटना : बिहार की राजधानी पटना में डीजीपी एसके सिंघल 50 मीटर दौड़ में गिर गए. घटना 26 फरवरी की है। इसका वीडियो अब सामने आया है।पटना के BMP (बिहार मिलिट्री पुलिस) ग्राउंड में पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दिन 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

ALSO READ:  प्रीतपाल सिंह जम्मू और कश्मीर में शहीद, 6 महीने पहले हुई थी शादी

VIDEO–

ऐसे में डीजीपी खुद भी दौड़ने लगे ताकि IPS अधिकारियों की हौसला अफजाई हो सके. इस दौड़ में केवल आईपीएस अधिकारीयों को दौड़ना था. ड़ीजीपी साहब दौड़े….दौड़ भी शानदार लगाईं, आगे भी रहे लेकिन डिस्बैलेंस होने की वजह से औंधे मुंह गिर पड़े, नाक, कान, चेहरा फूट गया. आईपीएस अधिकारियों ने तुरंत उनको उठाया. फर्स्ट ऐड दी गयी. फिर वे कार्यक्रम के बीच  से चले गए. दौड़ में वे केवल 10 मीटर दूर रह गए थे फिनिशिंग लाइन से. हालाँकि सभी अधिकारी और लोग वहां पर उत्सुक थे काफी, डीजीपी खुद दौड़ लगा रहे हैं करके. लेकिन उनके जज्बे की सबने तारीफ की है.

Related Articles

हिन्दी English