ऋषिकेश : बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा पहुंची ऋषिकेश, मां गंगा की आरती कर लेंगी आशीर्वाद
ऋषिकेश : बिग बॉस फेम 13 में माहिरा शर्मा काफी पोपुलर हुई थी. उसके अलावा नागिन सीरियल में भी उनका अभिनय देखने को दर्शकों को मिला था. अब माहिरा जल्द एक पंजाबी फिल्म में डेब्यू करने वाली है फिल्म का नाम है Lehmberginni .
वर्क फ्रंट की बात करें तो बताया जा रहा है आजकल माहिरा चंडीगढ़ से मुंबई शिफ्ट हो गयी है. ऋषिकेश पहुँचने के बाद कल वे पूर्व हॉकी खिलाड़ी और 20 बीघा पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री से मुलाकात करेंगी. उसके बाद शाम के वक्त वे परमार्थ में आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद लेंगी और अपनी डेब्यू पंजाबी फिल्म के लिए प्रार्थना करेंगी. जल्द वह अन्य प्रोजेक्ट में भी दर्शकों के सामने आएँगी.माहिरा शर्मा का जन्म 25 नवंबर 1997 को जम्मू और कश्मीर, भारत में हुआ था। वह एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें राडुआ रिटर्न्स, नागिन, कड़े हां कड़े ना (2021) और लेहंबरगिन्नी (2023) के लिए जाना जाता है।पंजाबी फिल्म के को प्रोडूसर कमलप्रीत हैं.