यहाँ पर रेलवे विभाग की बडी लापरवाही! टूटी पटरियों से गुजारी कई ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के जिम्मेदार अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
प्रवीण विश्वकर्मा की रिपोर्ट-
सोनभद्र : खबर यूपी के सोनभद्र से है जहाँ रेलवे के अधिकारियों की बड़ी लापवाही देखने को मिली है मामला यह है चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा – गुरमुरा रेल मार्ग पर टूटी रेल पटरी से पांच एक्सप्रेस ट्रेनें और दर्जनों मालगाड़ियो को रवाना कर दिया गया। यह घटना गुरुवार सुबह की है। स्थानीय ग्रामीण रेलवे पटरी के आसपास अपनी गाय चरा रहे थे तभी उनकी नजर रेलवे पटरी की तरफ गई और सामने मालगाड़ी आता देखकर ग्रामीणों ने मालगाड़ी को किसी तरह रुकवाया और ड्राइवर को पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुला होने की जानकारी दी। जिसके बाद मालगाड़ी चालक के होश उड़ गए ।पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले सलईबनवा-गुरमुरा स्टेशन के बीच पनारी गांव के चैना टोला में गुरुवार सुबह पुल के पास रेल पटरी काज्वाइंट प्लेट खुला देख ग्रामीण सन्न रह गए। प्लेट के चारों बोल्ट और ज्वाइंटर खुले पड़े थे।इस बीच, रेणुकूट से आ रही मालगाड़ी को ग्रामीणों ने रुकवाया। उन्होंने मालगाड़ी ड्राइवर को सारी जानकारी दी। ट्रेन को बेहद धीमी गति से आगे बढ़ाते हुए ड्राइवर सलैयबनवा स्टेशन पहुंचा। उसने रेल पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुलने की रिपोर्ट की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इंजीनियरिंग टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पटरी के खुले ज्वाइंट प्लेट को ठीक किया। इस दौरान कॉशन पर गाड़ियां चलाई गईं। सलैयबनवा के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने जिस मालगाड़ी को रोककर ज्वाइंट प्लेट खुले होने की जानकारी दी उस पर वह भी सवार थे। पूरे घटनाक्रम की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई। बताते चले कि इस रेल मार्ग पर कई रेल दुर्घटनाए हो चुकी है इसके बाद भी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी सबक नही ले रहे है ।