बिग बी ने “राजा के महल” के पड़ोस से निहारा देहरादून और ऋषिकेश को…इस सदी के “महानायक” पहुंचे शूटिंग के लिए देवभूमि
ऋषिकेश/नरेंद्र नगर : इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जिन्हें बिग बी के नाम से भी जाना जाता है देवभूमि उत्तराखण्ड पहुँच चुके हैं. शुक्रवार को दिन में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर निजी जेट से पहुंचे वहां से वे सड़क मार्क द्वारा ऋषिकेश होते हुए सीधे नरेंद्र नगर पहुंचे. वहां पर विश्व प्रसिद्द आनंदा स्पा में ठहरे हैं. इस दौरान शाम के वक्त अमिताभ ने पहाड़ की चोटी पर स्थित आनंदा स्पा जो नरेंद्र नगर में राजा के महल के पास स्थित है वहां से देहरादून वैली और ऋषिकेश घाटी को निहारा. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी ली और अपने घर मुंबई भेजे परिवार को. उन्होंने वहां पर स्टाफ से भी बात की और अपने उत्तराखण्ड पहुँचने पर ख़ुशी जाहिर की. साथ ही स्टाफ ने नाम का खुलाशा नहीं करने पर बताया,उन्होंने उत्तराखण्ड पहुँचने पर तारीफ की और कुछ सेल्फी, फोटोग्राफ्स भी लिए. आने वाले दिनों में वे यहाँ पर शूटिंग करते नजर आ सकते हैं.इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक से मुलाकात करने के बाद वे टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए. काली पेंट और रंगबिरंगी कमीज में अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में आस पास की घाटियों में शूटिंग करते फैंस को नजर आ सकते हैं.
अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे. बताया जा रहा है कि वो अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं. अमिताभ बच्चन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन कुछ ही देर के लिए रुके थे.लेकिन कोई भी उनका फैन नजदीक नहीं पहुँच पाया सुरक्षा के खासा प्रबंध किये हुए थे.