UP :कफ सिरप तस्करी कांड पर यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शासन ने उच्च-स्तरीय SIT का गठन किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
लखनऊ :  यूपी में कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर अब सरकार का कड़ा प्रहार. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि कफ सिरप तस्करी की गहन जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। IG-स्तर के अधिकारी SIT के अध्यक्ष  FSDA (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) के अधिकारी भी टीम में शामिल.अब इस मामले की संपूर्ण जांच जिला पुलिस या STF नहीं, बल्कि नई गठित SIT करेगी।सरकार का कहना है—हर बड़े संवेदनशील मामले की तरह इस बार भी कठोर, निष्पक्ष और व्यापक जांच सुनिश्चित की जाएगी।इधर, सख्त कार्रवाई के तहत 280 से अधिक ड्रग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया जारी है।यूपी सरकार का संदेश साफ—नकली दवाओं, अवैध तस्करी और ड्रग माफिया पर ZERO TOLERANCE।

Related Articles

हिन्दी English