बड़ी उपलब्धि…अल्मोड़ा के लक्ष सेन ने जीता कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट, तो पीएम मोदी ने भी दी बधाई
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष सेना ने कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टुर्नाम्नेट का खिताब अपने नाम कर लिया. इधर भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि उनकी सफलता उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. मोदी ने ट्वीट किया,‘ प्रतिभाशाली लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में शानदार जीत के लिए बधाई. यह जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. इससे हमारा देश गौरवान्वित हुआ है. उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं.’ राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सेन ने कनाडा ओपन के फाइनल में चीन के ली शी फेंग को सीधे गेम में हराकर खिताब जीता .कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन 2023 में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेम में 21-18, 22-20 से हराकर मेंस एकल का खिताब अपने नाम किया है. भारत के लिए यह गर्व की बात है. लक्ष एक शानदार खिलाड़ी हैं. विश्व में उनकी रैंकिंग 19 है.
आपको बता दें, यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टाइटल है. उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में इंडिया ओपन अपने नाम किया था. मौजूदा समय में विश्व में 19वें नंबर पर काबिज लक्ष्य ने राउंड ऑफ 32 में वर्ल्ड रैंकिंग चार वाले थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न को सेमीफाइनल में जबकि दुनिया के 11वें नंबर के शटलर जापान के केंटो निशिमोतो को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज करने के बाद न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन वर्ष में आना कठिन था क्योंकि चीजें मेरे हक में नहीं चल रही थीं. इसलिए यह जीत मेरे आत्मविश्वास को बहुत बढ़ाएगी’. लक्ष्य ने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें कुछ मैचों में जरूरत से ज्यादा प्रयास करना पड़ा. क्योंकि कंडीशंस अलग थी. लक्ष्य सेन ने कहा, ‘मुझे कुछ मैचों में गहराई से उतरना पड़ा, परिस्थितियां अलग थीं और इसका आदी होना महत्वपूर्ण था’.