भोपाल : ऋषिकेश महापौर समेत उत्तराखंड से कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी पहुंचे भोपाल, ट्रेनिंग के लिए 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • भोपाल में  विभिन्न नवाचारों के अध्ययन हेतु 4 दिवसीय “Exposure Visit” के प्रशिक्षण शिविर  आयोजित होहा है 
  • जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी जान सकेंगे प्रशासनिक, विकास कार्यों को कैसे किया जाए, प्रबंधन कैसे हो इत्यादि 
भोपाल/ऋषिकेश :(मनोज रौतेला)  महापौर शम्भू पासवान समेत उत्तराखंड से कई जन प्रतिनिधि और प्रशसनिक अधिकारी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. ये सभी चार दिन की ट्रेनिंग पाएंगे. ऋषिकेश महापौर शम्भू पासवान के मुताबिक़,  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी    के दिशा निर्देशों पर भोपाल में आर एस वी पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधीय अकादमी में शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित विभिन्न नवाचारों के अध्ययन हेतु 4 दिवसीय “Exposure Visit” के प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस विजिट का मुख्य उद्देश्य शहरी विकास हेतु विभिन्न योजनाओं का अध्ययन करना है। इस दौरान उत्तराखण्ड राज्य के अलग अलग नगर निगम/निकायों से जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी हिस्सा ले रहे हैं।इस दौरान आर एस वी पी अकादमी के निदेशक सचिन सिन्हा, प्रोग्राम डायरेक्टर एटीआई नैनीताल मनोज पांडेय, उत्तराखण्ड स्टेट मिशन मैनेजर स्वच्छ भारत मिशन मनोज पांडेय, रुद्रपुर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रशिक्षण संचालक नेहा भारतीय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड कालिका प्रसाद, काशीपुर महापौर दीपक बाली, अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत प्रेमा पांडे , नगर पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा , अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष डीडीहाट गिरीश चुफाल, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी, तपोवन नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता देवी  समेत उत्तराखंड के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English