भोपाल : ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान ने महापौर मालती राय और नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति के प्रतीक ऐपण कला भेंट की

भोपाल : मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान ने भोपाल में आर एस वी पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधीय अकादमी में शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित विभिन्न नवाचारों के अध्ययन हेतु 4 दिवसीय “Exposure Visit” दूसरे दिन प्राचीन स्थल सांची का भ्रमण कर वहां के सौंदर्यीकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके बाद नगर निगम भोपाल पहुंच कर वहाँ की महापौर मालती राय और नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति के प्रतीक ऐपण कला भेंट की। इस अवसर पर उनके द्वारा गर्मजोशी से किए गए स्वागत सत्कार के लिए हृदय से आभार वक्त करता हूं। नगर निगम में शिष्टाचार मुलाकात के बात स्मार्ट सिटी भोपाल का भ्रमण कर वहां किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपने अपने अनुभव उनके साथ साझा किए।



