भोपाल : एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राहत राशि दी जाएगी-सीएम शिवराज

ख़बर शेयर करें -

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है, मृतक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं.

उत्तराखंड में हुई भयावह दुर्घटना के बाद “मैं स्वयं मंत्रिमंडल के सहयोगी बिजेंद्र प्रताप सिंह, डीजीपी, एसीएस होम और पूरी टीम के साथ मध्य प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड रवाना हो रही है। ऐसे दुखद समय में भोपाल में चैन से नहीं रहे सकता। दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव लगातार उत्तराखंड के मुख्य सचिव के संपर्क में हैं। हमारी एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई है, जो राहत, बचाव, इलाज के अलावा मृतक श्रद्धालुओं के शव परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राहत राशि दी जाएगी। घायलों का उपचार हमारी प्राथमिकता है।”

Related Articles

हिन्दी English