भोजपुरी सिंगर देवी बिन ब्याही मां बनी, ऋषिकेश एम्स में दिया बेटे को जन्म

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :मां बनना हर महिला का सपना होता है. इसी क्रम में  भोजपुरी गायिका देवी भी  मां बन गयी हैं. उन्हूने खुद सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो के साथ जानकारी साझा की है. देवी ऋषिकेश के पास तपोवन में रहती हैं. उन्हूने एम्स ऋषिकेश में बच्चे को जन्म दिया. देवी भोजपुरी की फेमस सिंगर हैं.    आपको बता दें, देवी ने शादी नहीं की है.  उन्होंने ऋषिकेश में एम्स में बेटे को ऑपरेशन से जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद देवी के माता पिता और भाई राज  भी काफी खुश हैं. उनके पिता  प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी जर्मनी में स्पर्म बैंक की मदद से प्रेग्नेंट हुई.  उन्होंने 7 साल पहले भी कोशिश की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.  पर इस बार वो सफल रही हैं. देवी ने इंस्टाग्राम पर नवजात बच्चे का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘मेरा बाबू है.’  आधुनिक चिकित्सा पद्धति से बिना शादी के मां बनने का फैसला मिसाल कायम करता है और सामाजिक धारणा को भी तोड़ता है. लेकिन सब अपनी अपनी सोच है. देवी के अब तक पाचास से ज्यादा अलबम मार्किट में आ चुके हैं. बिहार के छपरा में उन्हूने पढ़ाई की हा. भोजपुरी गानों में वे अश्लीलता का विरोध करते आई हैं. उन्हूने भोजपुरी, मैथली, मगही गाने गए हैं.   बेटे के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मिक्स प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Related Articles

हिन्दी English