नैनीताल : तल्लीताल पंत पार्क भीमताल में भारत रत्न” पं. गोविंद बल्लभ पंत को 64वी पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने किया याद

ख़बर शेयर करें -
नैनीताल :  शुक्आरवार को  तल्लीताल पंत पार्क भीमताल में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान सभा के  सदस्य और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, प्रखर राजनेता और समाज सुधारक “भारत रत्न” पं. गोविंद बल्लभ पंत  की 64वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और साथ ही शहीद स्मारक पर भी माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया ।शत्-शत् नमन। इस दौरान, पारस चंद्र ने बताया राष्ट्र निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान और विचार सदैव हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेगा।इस मौके पर पारस चंद्र, पूरन भट्ट, भैरव भट्ट, नीरज सांगुड़ी, हिमांशु संवाल, चन्द्रशेखर गिरी, निखिल, युग चंद्र, जतिन आर्या, प्रियांशू गोस्वामी, मयंक पांडे, मेराज अली आदि मौजूद रहे l

Related Articles

हिन्दी English