दिल्ली : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली में प्रवेश करेगी, 40 से 50 हजार लोगों के शामिल होने की सम्भावना, ये ट्रैफिक रुट रहेगा प्रभावित
नई दिल्ली : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज राजधानी दिल्ली में एंट्री करेगी. सुबह से ही ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. ऐसे में दिल्ली वासियों और जो दिल्ली में आ जा रहा है उसको भी घूमना पड़ सकता है. हालाँकि, यात्रा को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। यात्रा को राहुल गांधी लीड कर रहे हैं. कांग्रेस की यह यात्रा सुबह 6.30 बजे बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी। इसके बाद यात्रा अपोलो अस्पताल के पास से गुजरते हुए सुबह 10.30 बजे आश्रम पहुंचेगी। यहां से यात्रा निजामुद्दीन और फिर इंडिया गेट सर्कल-आईटीओ-दिल्ली कैंट-दरियागंज होते हुए शाम 4.30 बजे लाल किला पर खत्म होगी।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने को कहा गया है।
जिन जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित होने की सम्भावना है उनमें बदरपुर फ्लाइओवर, प्रह्लादपुर रेडलाइट, एमबीरोड, ओपोलो फ्लाइओवर मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, आश्रम चौक, एंड्रूज गंज, लाजपत नगर, कैप्टन गौर मार्ग, निजामुद्दीन फ्लाइओवर है. इसके अलावा प्रगति मैदान के पास टनल का एग्जिट प्वाइंट, विकास मार्ग, मिंटो रोड रेड लाइनट, राजघाट चौक, शांति वन चौक, पर भी यात्रा के कारण ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। यात्रा दक्षिण दिल्ली से लाल किले तक जाएगी. दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि बदरपुर से लाल किले तक ट्रैफिक हैवी रहेगा। इस दौरान यात्रियों को प्रभावित रास्तों से नहीं गुजरने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि यात्रा के रूट की वजह से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वाले यात्री घर से अतिरिक्त समय के साथ निकलें।कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यह यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी। अब तक यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से गुजर चुकी है। दिल्ली में यात्रा में कम से कम चालीस से पचास हजार यात्री शामिल होने की सम्भावना है. राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के राज्यों के लोग भी इसमें शामिल होंगे.यात्रा में कुछ यात्री लाल किले से और राहुल गांधी कार से राजघाट, वीरभूमि और शांति स्थल जाएंगे। यहां ये लोग महात्मा गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पार्टी के नेता शक्ति गोहिल ने बताया कि शनिवार रात से भारत यात्री कुछ दिन के लिए विश्राम करेंगे।
फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन के भी यात्रा में शामिल होने की सम्भावना है. मक्कल निधि मय्यम (एमकेएम) के अध्यक्ष हैं कमल हासन. विश्राम के बाद 3 जनवरी को फिर यात्रा शुरू की जाएगी। यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद से शुरू होकर हरियाणा की ओर बढ़ेगी। 6 जनवरी को पानीपत सीमा पर सनौली खुर्द पहुंचेगी।