सैफ को ऑटो से ले जाने वाला ऑटो ड्राईवर भजन सिंह राणा रहने वाले हैं उत्तराखंड के, परिवार से मिले कहा धन्यवाद
मुंबई : सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा जो उत्तराखंड के हैं। उन्होंने दिखाया कि क्यों उत्तराखंड के लोगों को बड़ा दिल वाला कहा जाता है, उन्हें पता नहीं था सैफ अली खान हैं. उन्होंने मानवता का उदाहरण पेश किया जो सभी के लिए प्रेरणा है। जहाँ आजकल लोग घायल व्यक्ति को देख कर घबराते हैं कि पुलिस केस हुआ तो पता नहीं क्या होगा वहीं भजन जी ने इन सब बातों को किनारे रखते हुए मानवता का परिचय दिया।