ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया भैया दूज पर्व, विदेशी साधकों ने भी मनाया भैया दूज, Video

ख़बर शेयर करें -
  • भाइयों का तिलक कर लंबी उम्र की कामना की, मिला, बहनों को दिए उपहार
  • विदेशी साधकों ने मनाया भैया दूज

ऋषिकेश : गंगा वाटिका स्थित वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम के तत्वाधान में विदेशी साधकों ने भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया.  विदेशी साधकों में दर्शनी चैतन्य, आरती चैतन्य और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज का तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाई. विदेशी साधकों ने भारतीय रीति रिवाज व विधि विधान के साथ भैया दूज मनाया।

ALSO READ:  ईद के दिन सरेराह युवक की गला रेतकर हत्या

See the Video —

रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि भैया दूज का त्यौहार भाई बहन के सम्बन्ध को सुदृढ़ करता है. दीपावली के दो दिन बाद मनाए जाने वाले भैया दूज में बहने भाई के दीर्घायु की मंगल कामना करते हैं. उन्हें तिलक लगाती हैं और मिष्ठान खिलाती है. हिंदू धर्म में इस पर्व को शुभ माना जाता है.उन्होंने बताया कि आश्रम में विभिन्न देशों के सैकड़ों भारतीय वेद की शिक्षा ग्रहण करते हैं और यही साधक विदेश में जाकर भारतीय रीति रिवाज का प्रचार प्रसार करते हैं. सनातन धर्म का प्रचार करते हैं। इस मौके पर तुम राजा, आरती चैतन्य, उमाया चैतन्य, दर्शनी चैतन्य, पवित्रता चैतन्य, महंत रवि प्रपन्नाचार्य आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English