भगवानपुर : NHF कंपनी का स्क्रैप गोदाम बना आग का गोला

Ad
ख़बर शेयर करें -

भगवानपुर (हरिद्वार) : खबर हरिद्वार जिले के भगवानपुर से है. नैशनल हर्बल फुड (NHF) कम्पनी के स्क्रैप गुदाम में लगी भीषण आग. लाखों रुपए का स्क्रैप जलकर खाक हो गया दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. देर रात रात्रि लगभग 1 बजे रायपुर चौक स्थित नैशनल हर्बल फुड (NHF) कम्पनी में स्क्रैप गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रुप ले लिया की आग की लपटे आसमान छुने लगी.

ALSO READ:  मर्सडीज कार चोरी कर ले गए थे घर से चोर, २ गिरफ्तार

आग की लपटे देख आनन फानन में कम्पनी कर्मचारीयो ने आग बुझाने का प्रयास किया व दमकल विभाग को सुचना दी सुचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा इस कम्पनी में जानवरो के लिए कैल्सियम व फीड बनता है.

Related Articles

हिन्दी English