भगवानपुर : सांसद निशंक बोले 5 सालों में सड़कों का हो या विद्युतीकरण का कार्य हो पूरी तरह से चकाचौंध कर दिया, तो ममता राकेश बोली ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है, सर्विस रोड ठीक करवा दीजिये सरकार

आयुष्मान कार्ड का अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग को मिला लाभ : निशंक

ख़बर शेयर करें -

भगवानपुर : सीएचसी भगवानपुर के निकट मैदान में आज आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गाया इस मेले का उद्देश्य एक छत के नीचे सभी लोगों का निशुल्क इलाज , सभी जांचे व दवाइयां जनता को निशुल्क और आसानी से मिल सके मेले में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार डॉक्टर निशंक पोखरियाल क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश शामिल रहे. भगवानपुर में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार से सांसद डॉ निशंक पोखरियाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के मेलों से सरकार द्वारा जनता के लिए दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य संबंधित सरकारी योजनाओं की लोगो को पूर्ण रूप से जानकारी हासिल होगी. आयुष्मान भारत जिसमें प्रतिवर्ष एक परिवार को 500000 तक का निशुल्क चिकित्सा लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री का जन औषधि केंद्र हो चाहे वह सस्ते उपकरणों को देने वाला स्थान चाहे कुष्ठ रोग का हो मामला तमाम किसी भी बीमारी का हो भारत सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से यह सब सुविधाएं आम आदमी तक पहुंचाई जा सके. इसलिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जिन्होंने आयुष्मान भारत एक उदय के रूप में आम आदमी को स्वस्थ रखने के लिए जिस तरीके से 108 को शुरू किया था. वही आयुष्मान भारत पूरे देश में कर रहा है. उत्तराखंड सरकार ने तो ना केवल बीपीएल धारक लोगों को ही नहीं बल्कि आम आदमी को भी इसकी सुविधा दी है. जो आयुषमान कार्ड योजनाएं हैं इसमें अभी तक 46 लाख 82 हजार 990 कार्ड बन चुके हैं और 400000 से अधिक लोग इस योजना का लाभ भी ले चुके हैं. हम अपने राज्य के अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ पहुचायेंगे.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

क्षेत्रीय विकास की बात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र में हमारी सरकार ने पिछले 5 सालों में चाहे सड़कों का कार्य हो चाहे विद्युतीकरण का कार्य हो पूरी तरह से चकाचौंध कर दिया है. अब दोबारा राज्य में हमारी सरकार आई है जो बचा कुचा काम है जल्दी उसको भी पूरा कर दिया जाएगा.

ALSO READ:  38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली और मशाल के जनपद में पधारने पर समुचित व्यवस्थाएं करें: डीएम पौड़ी

वहीं क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि हमने ऑक्सीजन प्लांट भगवानपुर में तैयार कराया था जो कि मार्च माह से खराब पड़ा हुआ है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉक्टर निशंक पोखरियाल से मांग की है कि उसको जल्द से जल्द चलाया जाए. साथ ही क्षेत्र में टूटे पड़े सर्विस रोड को भी ठीक कराने की उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है. स्वास्थ्य मेले में सभी सभी प्रकार के टेस्ट आयुष्मान कार्ड वे दवाइयां हर बीमारी की दवाइयों के काउंटर लगाए गए थे. जहां पर क्षेत्र की जनता ने पहुंचकर निशुल्क अपना उपचार करा कर दवाइयां हासिल की. वहीँ इस मेले में आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लगी नजर आई.

Related Articles

हिन्दी English