भगवानपुर : ‘दरी बिछाकर धरना’ दे रहे थे ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से जुड़े लोग, पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन होता देख लिया हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

भगवानपुर : हरिद्वार जिले के भगवानपुर से खबर है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने टोल प्लाजा पर पहुंच कर अपनी मांगों को उठाते हुए सुबह लगभग 11बजे ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस हरकत में आयी. आचार संहिता का उल्लंघन होता देख मौके पर मौजूद ट्रांसपोर्टरों को तुरंत हिरासत में लिया गया. सभी को थाने ले जाया गया, जहां बाद में टोल कर्मी व ट्रांसपोर्ट के बीच वार्ता करने के बाद थाना अध्यक्ष ने आश्वासन भी दिया.

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी सम्राट के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने भगवानपुर टोल प्लाजा पर इकट्ठा होकर आज सुबह 11 बजे टोल प्लाजा पर दरी बिछा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी मांगें टोल प्लाजा पर उठाते हुए कहा लोकल वाहनों से पुराने रेट से ही टोल टैक्स होगा, हम प्रसाशनिक अधिकारियों के माध्यम से परिवहन अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से अवैध जुगाड़ एवं ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं. नियम कानून सभी वाहनों के लिए एक समान होने चाहिए. देश के सभी टोल प्लाजा की भांति यहाँ भी 20 किo लोकल वाहनों को छूट एवं टोल टैक्स माफ़ करना चाहिए. रायपुर चौक एवं महाडी चौक पर एक एक सार्वजनिक शौचालय शीघ्र अतिशीघ्र बनाये जाने चाहिए. गोदरेज कंपनी से महाडी चौक तक दोनों साईड सर्विस रोड़ शीघ्र अतिशीघ्र बनायीं जानी चाहिए.

ALSO READ:  नगर निगम मेयर टिकट...हल्द्वानी से ललित जोशी, श्रीनगर से मीना रावत और काशीपुर से संदीप सहगल को

जगह-जगह डिवाइडर के उपर से हो रही क्रोसिंग बंद होनी चाहिए. भगवानपुर सबजी मंडी गागालेडी चौक पर रोजाना लगने वाले जाम छुटकारा मिल, पुहाना किशनपुर रायपुर में बने सर्विस रोड़ की शीघ्र ही मरम्मत कराई जाए. जिससे पानी की निकाशी का समाधान हो सके. जैसे ही इस की सूचना थाना अध्यक्ष पी डी भट्ट को लगी वो तुरन्त मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और धरने पर मौजूद ट्रांसपोर्ट के लोगों को  अचार सहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए. बाद में पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों व टोल प्लाजा के अधिकारियों से वार्ता के लिए समय निर्धारित करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ भगवानपुर पर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने कहा वार्ता के लिए ट्रांसपोर्टरों वह टोल अधिकारियों को बुलाया गया है और वार्ता कराई जाएगी.

Related Articles

हिन्दी English