बेरीनाग: हैरान करने वाली तस्वीरें…कैसे जाएँ स्कूली बच्चे इन रास्तों का देखो तो हाल ? सम्बंधित विभाग नींद में ! (Video)

स्कूली छात्रों व स्टाफ के लिए स्कूल जाना हुआ मुश्किल, रास्तों में गिरे हैं अनगिनत पेड़

ख़बर शेयर करें -

वीडियो फॉर्मेट में देखिये तस्वीरें–

बेरीनाग : एक तो पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र, ऊपर से शिक्षा ग्रहण करने के लिए जो पैदल रास्ता है उसका अगर इस तरह का हाल हुआ तो कभी भो कोई हादसा हो सकता है. किसी भी छात्र को चोट लग सकती है. लेकिन सम्बंधित विभाग क्या कर रहा है ? दरअसल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकल्याडी (बेरीनाग) जो जनपद पिथौरागढ़ के अंदर आता है हम उसकी बात कर रहे हैं. जहाँ पर जाने के लिए रास्ते में मई माह से लगातार पेड़ गिर रहे हैं. विद्यालय के 80% बच्चे इसी रास्ते से विद्यालय आते है। आपको बता दें, इसी वर्ष 13 और 14 मई को यहां पर लगभग 800 पेड़ गिरे थे. जिसकी फोटो एवं सूचना स्कूल के स्टाफ ने अपने विभाग एवं शाशन को भेज दी थी। पुनः जून माह में इसी रास्ते में 250 पेड़ फिर गिर गए तथा प्राथमिक विद्यालय एवं जुनियर हाईस्कूल की बिल्डिग में भी पेड़ गिर गए थे, जिसकी फोटो एवं सूचना भी भेज दी थी. लेकिन अभी तक न तो प्राइमरी की बिल्डिग से न जुनियर हाईस्कूल की बिल्डिग से पेड़ हटाए गए है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरफ गिरे हुए पेड़ के ऊपर चढ़ कर और नीचे से से जैसे तैसे स्कूली बच्चे स्कूल तक पहुँच रहे हैं. ऐसे में किसी बच्चे को चोट लग गयी तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. आजकल बारिश का मौसम होने से वैसे ही फिसलन बनी रहती है. शिक्षक दीपक रौतेला ने बताया, वर्तमान में विद्यालय का रास्ता पूरी तरह बाधित है. बच्चे जान जोखिम में डालकर विद्यालय आ रहे है. विद्यालय की पानी की लाइन भी पूरी तरह ध्वस्त है। कल रात यानी मंगलवार को फिर से लगभग 50 पेड़ गिरे है। आज मासिक परीक्षा होने के कारण सभी बच्चे स्कूल आये हैं”. ऐसे में लगता है शासन को बड़ी घटना घटने का इन्तजार है। एक ही क्षेत्र में लगातार इस तरह पेडों का गिरना सामान्य घटना नहीं है.

ALSO READ:  चरस तस्करी के आरोप में दो अभियुक्त गौरव और साहिल गिरफ्तार

   

Related Articles

हिन्दी English