बेरीनाग: “सुकल्याड़ी” में प्रकर्ति का तांडव, देर रात आंधी तूफ़ान से बड़े-बड़े पेड़ गिरे विद्यालय में, रास्ता भी बंद

ख़बर शेयर करें -

बेरीनाग/पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सीमान्त जिला पिथौरागढ़ जिला पड़ता है. यहाँ पर सुकल्याड़ी इलाका है. क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल की बिल्डिंग में देर रात भयंकर आंधी तूफ़ान से कई पेड़ विद्यालय के बिल्डिंग में गिर जाने से विद्यालय परिसर को नुक्सान पहुंचा है. वहीँ विद्यालय तक आने जाने वाला रास्ता भी बाधित हो रखा है. ऐसे में शासन प्रशासन को गिरे पेड़ों को जल्द से वहां से हटाना चाहिए ताकि छात्र और स्टाफ आसानी से विद्यालय तक पहुँच सके और पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके.

वहीँ वहां से गुजर रही बिजली की लाइन भी टूट गयी है और बिजली के तार विद्यालय प्रांगण में बिखरे पड़े हैं. आपको बता दें बेरीनाग क्षेत्र बागेश्वर जनपद की सीमा से लगा हुआ है. पिथौरगढ़ हेडक्वार्टर्स से लगभग 87 किलोमीटर की दूरी पर हैं.मोटर मार्ग से लगभग 3 से 4 घंटे का सफर है. वहां पर तैनात शिक्षक दीपक सिंह रौतेला ने बताया “वे सुबह जैसे ही विद्यालय पहुंचे देख कर हैरान रह गए. विद्यालय से कुछ दूरी पर बड़े-बड़े चीड़ के पेड़ गिरे हुए हैं, पैदल रास्ते पर. जान जोखिम में रख कर विद्यालय परिसर पहुंचे हैं लेकिन वहां देखकर हैरान है. विद्यालय के छत पर पेड़ गिरे हुए हैं साथ ही प्रांगण में भी यही हाल है. गनीमत रही छत सुरक्षित हैं. ऐसे में रास्ता बाधित होने से विद्यालय तक पहुँच पाना असंभव है. गनीमत रही दिन के समय आंधी तूफ़ान बारिश नहीं आयी नहीं तो जनहानि होने की आशंका ब्यक्त की जा सकती थी.इस क्षेत्र के प्रसिद्द गाँव नरगोली, देवतोली, ख़ातिगांव जाने वाला मार्ग भी बाधित हो रखा है. देर रात प्रकर्ति ने ऐसा तांडव दिखाया कही जगह मार्ग बाधित हो रखे हैं. बिजली के आपूर्ति के लिए जो तार गए है वे भी टूट गए हैं खम्बों से और विद्यालय प्रांगण में गिरे हुए हैं. ऐसे में उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द रास्ता साफ़ करने और विद्यालय परिसर को साफ़ करने की गुहार लगाई है. वहीँ, पस्तोला और सुकल्याड़ी में प्रकर्ति के इस तांडव में कुछ लोगों के मकानों को भी नुक्सान की खबर है. आज दिन में शासन प्रशासन पहुंचा है मौके पर अभी पेड़ों को हटाने का काम चल रहा है, वहीँ बिजली आपूर्ति भी बहाल की जा रही है. प्रकर्ति के इस तांडव से क्षेत्र के ग्रामीण खौफ में जरूर है.

ALSO READ:  देश ने मनमोहन सिंह के रूप में महान अर्थशास्त्री को खोया है - जयेन्द्र रमोला

यहाँ पर प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल बिल्डिंग है दोनों जगह नुक्सान हुआ है और पेड़ गिरे हुए हैं.

Related Articles

हिन्दी English