बेरीनाग: मुख्यमंत्री धामी पहुंचे पांखू स्थित “कोटगाड़ी मंदिर”, की पूजा अर्चना

ख़बर शेयर करें -

बेरीनाग: बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पांखू स्थित प्रसिद्द माँ भगवती के मंदिर जो कोटगाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मां भगवती का काफी प्रसिद्द मंदिर है. उत्तराखंड के प्रसिद्द माता के मंदिरों में यह मंदिर है. मुख्यमंत्री क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता से काफी प्रभावित दिखे.

ALSO READ:  देश में साइबर कमाण्डो परीक्षा में उत्तराखंड के इन 3 पुलिस कर्मियों का हुआ चयन

श्रद्धालु यहाँ पर काफी दूर दूर से आते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहाँ पहुँच कर पूजा अर्चना की, माता के दर्शन किये. प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की माता के दरबार में. बेरीनाग और चौकोड़ी नजदीक प्रसिद्द स्थल हैं. पिथौरागढ़ जिले में पड़ता है यह मंदिर. इसके आस पास के क्षेत्र की बात करें तो थल, बेरीनाग,पांखू,उड्यारी बैंड, चौकोड़ी, धरमघर, देवीनगर, नरगोली, ख़ातिगांव, देवतोली, दौलीगाड़ इत्यादि क्षेत्र पड़ते हैं. पाँखों से आगे का क्षेत्र मुनस्यारी पड़ता है.Pic Credit: ANI

Related Articles

हिन्दी English