बेरीनाग : राह चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले 2 लोगों के विरूद्ध पुलिस ने की कड़ी कानूनी कार्यवाही, बाकी की तलाश जारी

दो की पहचान हुई दोनों कांडा इलाके के रहने वाले हैं, बाकी की तलाश जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से खबर है. राह चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले 2 लोगों के विरूद्ध थाना बेरीनाग पुलिस ने की कड़ी कानूनी कार्यवाही की है.

बेरीनाग पुलिस के अनुसार, दिनांक 08.06.2024 को उडियारी बेरीनाग निवासी  हरीश कोरंगा ने थाना बेरीनाग में तहरीर दी कि वह शाम को अपने घर चौकोड़ी से बेरीनाग की ओर जा रहा था, इस दौरान उडियारी बैण्ड के पास सामने से आती दो कारों में लगभग 8-10 लोग सवार थे, इसी दौरान गाड़ी पास लेने के लिए उनके द्वारा अभद्र भाषा व गाली गलौच की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके बाद भी उन लोगों ने पीछे-पीछे होटल के कमरे में आकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी आँख व जबड़े में गम्भीर चोटें आयी हैं। तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में धारा 147/323/504/506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।  घटना में दो लोगों क्रमशः कमलेश धपोला पुत्र दरबान सिंह निवासी ग्राम धपोली थाना काण्डा जनपद बागेश्वर तथा संजय धपोला पुत्र स्व0 दीवान सिंह धपोला निवासी उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये । थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा  अभियुक्तों को थाने में बुलाया गया ।सम्बंधित  व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उक्त घटना को अन्जाम देने वाले अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English