यूपी : निराश्रित बच्चों को दिलाएं बाल सेवा योजना का लाभ : सरिता यादव

मनोरमा देवी इंटर मीडिएट कॉलेज में बाल अधिकार गोष्ठी व विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

सुलतानपुर/जिन बच्चों के माता पिता या किसी एक का निधन हो गया है ऐसे निराश्रित बच्चों को सरकार गोद लेकर बाल सेवा योजना के तहत 2500 रूपये प्रतिमाह देती है। यह बातें बाल कल्याण न्याय पीठ की मजिस्ट्रेट/सदस्य सरिता यादव ने बाल अधिकार गोष्ठी में बताई।आपको बताते चलें अलीगंज के मनोरमा देवी इंटर मीडियट कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता यादव ने कहा कि 2020 के बाद जिनके परिजन का देहांत हुआ है,उन्हें बाल सेवा योजना सामान्य का लाभ दिया जाता है,उन्होने मौजूद छात्राओं को पॉक्सो,जुवेनाइल व घरेलू हिंसा क़ानून तथा बाल कल्याण समिति से मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी. कहा कि बैड टच व गुड टच को जाने तथा अनजान लोगों से सतर्क रहें।इस अवसर पर अलीगंज चौकी इंचार्ज शिव पूजन यादव ने आह्वान किया कि ज़ब भी किसी बच्ची को कोई शिकयत हो वह सीधे उनसे व 112, 1090 और 1076 पर कार सकता है।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर वैज्ञानिक अविष्कार की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। जिसमे राम मंदिर,कागज का चलित बुलडोजर,कागज का चन्द्रयान थ्री की लॉन्चिंग,चिपको आंदोलन व डीजे आदि के मॉडल की खूब प्रशंसा हुई,हस्त निर्मित डिजाईन वाले कपड़े पर्यावरण सुधार,वर्षा चक्र,ज्वालामुखी का सजीव प्रदर्शन भी दर्शनीय रहा, श्रीमती यादव ने प्रश्ननावली के सही उत्तर देने व उत्कृष्ट मॉडल बनाने वालों को पुरस्कृत किया। अतिथियों को विद्यालय प्रबंधक सुनील शर्मा ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य शालिनी अग्रवाल,शिक्षक चंदन यादव रण भद्र सिंह रिमझिम मिश्र,मीना सिंह आंशिका कसौधन,अनिल मौर्य जयश्री शुक्ल अरमान श्रवण यादव वैशाली, रागिनी आदि मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English