चढ़ा ऐसा फितूर विदेशी पर कि फंस गया पेड़ पर वो भी खड़ी पहाड़ी पर,नीचे गंगा नदी, देवदूत बनी SDRF

नीचे गंगा नदी थी, थोड़ी से गलती होती नीचे गिर सकता था और जान जा सकती थी विदेशी की

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :   हमारे देश में कहावत है विनाश काले विपरीत बुद्धि….कुछ उसी तरह का यहाँ हुआ..लेकिन गनीमत रही जान बच गयी. ऋषिकेश के पास मुनि की रेती थाना इलाके के तपोवन चौकी से सूचना मिली कि होटल डिवाइन के पास 500मीटर  खड़ी पहाड़ी के बीच एक व्यक्ति पेड़ के ऊपर फंसा हुआ है. नीचे गंगा नदी है. अगर थोड़ी से भी गलती हुई तो ब्यक्ति नीचे गंगा नदी में खाई गिर सकता था.  इस सूचना पर  SDRF टीम ढालवाला से तुरन्त रवाना हुई मौके के लिए. इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा रोप से रेपलिंग कर व्यक्ति तक पहुंच बनाई गई.  व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से रोप से अटैच कर टीम द्वारा सकुशल सुरक्षित स्थान तक  लाया गया.  उसके बाद SDRF ने  मुनि की रेती पुलिस के सुपुर्द किया गया।  रेस्कू किये गए ब्यक्ति का नाम है विताली पोदोवेद पुत्र विक्टर, रहने वाला है बेलारूस का है. उम्र इसकी 40 वर्ष है.  अब यह ब्यक्ति वहां तक कैसे पहुंचा पूछताछ जारी है.
SDRF की तरफ से रेस्कू किये गए टीम में शामिल थे –
हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार,
हेड कांस्टेबल किशोर कुमार,
कांस्टेबल रविन्द्र नेगी
कांस्टेबल सुमित नेगी और
कांस्टेबल पंकज बिष्ट

Related Articles

हिन्दी English