भीख मांगने वाला मांगीलाल निकला ३ घरों, ३ ऑटो और १ कार का मालिक, लोगों को देता था ब्याज पर पैसा उधार, जानें मामला

ख़बर शेयर करें -
  • विकलांगता के आधार पर एक फ़्लैट भी मिला लेकिन फिर भी भीख मांगता रहा मांगीलाल 
  • करोडपति निकला मांगीलाल, लेकिन भीख मांगनी नहीं छोड़ी, संपन्न हो कर भी योजनाओं का लेता रहा लाभ  
  • सर्राफा ब्यापारियों को देता था ब्याज पर पैसे, सिर्फ वसूली करने निकलता थे उसे 
इंदौर : (आर. सोनी की रिपोर्ट) भीख मांग कर गुजारा करने वाले भी करोड़ पति निकल जाते हैं. कई बार आपने सुना होगा. लेकिन यहाँ पर, एक और सत्य कहानी सामने आई है. इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला है. यहाँ पर. … भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसको सुन देख हर कोई हैरान है.  सराफा क्षेत्र इलाके का मामला है.  रोज़ दिखाई देने वाले भिक्षुक मांगीलाल को रेस्क्यू करने पर पता चला कि वह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है.मांगीलाल के पास भगत सिंह नगर में 16 x 45 फीट का 3 मंजिला मकान, शिवनगर में 600 स्क्वायर फीट का पक्का मकान और अलवास में 10 x 20 फीट का एक BHK का मकान है. मांगीलाल के पास  एक डिजाइनर  कार है, जिसके लिए उसने बाकायदा एक ड्राइवर रखा हुआ है. यही नहीं, मांगीलाल के पास तीन ऑटो है, जिसे उसने किराए पर दिया हुआ है.
जब जांच की तो मांगीलाल के पास तीन पक्के मकान हैं, जिनमें से एक तीन मंज़िला, तीन ऑटो, और एक डिज़ायर कार शामिल है।विकलांगता के आधार पर शासन से 1 बीएचके मकान मिलने के बावजूद वह लगातार भिक्षावृत्ति करता रहा. जांच में यह भी सामने आया कि वह लोगों को ब्याज पर पैसा उधार देता है. खासतौर पर ज्वेलर्स को ब्याज पर पैसा देता था. फिर वसूली करने निकलता था. वह एक दिन से लेकर एक हफ्ते तक के लिए ज्वेलर्स को ब्याज पर पैसा देता है. ब्याज वसूलने फिर निकलता है. सर्राफा बाजार में भीख माँगता था. जबरन नहीं माँगता है लोग सहानुभुती के तहत उसे भीख दे देते था. प्रतिदिन ५०० से लेकर १००० तक की भीख उसे मिल जाती है. इसके अलावा, वह  वाहनों को किराए पर चलवाकर भी कमाई करता है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उसे अभियान के तहत रेस्क्यू किया गया है और आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार की जा रही है. लेकिन शासन प्रशासन को भी देखना चाहिए, योजनाओं को जो लाभ ले रहा है उसकी जांच क्योँ नहीं की गयी ? बड़ा सवाल है. पात्र को लाभ मिले तो अच्छा है.

Related Articles

हिन्दी English