यूपी : वर्षा ऋतु के पूर्व सुल्तानपुर नगर क्षेत्र के सभी नाले-नालियों की सफाई अभियान को पालिका अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर कराया शुभारम्भ


- आम जान-मानस द्वारा नाला-नालियों के ऊपर किये गए अतिक्रमण को तत्काल स्वयं हटा लें : पालिकाध्यक्ष
(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा गत वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व नगर क्षेत्र के सभी नाले-नालियों की तल्लीझार सफाई कराये जाने के अभियान को पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर करौंदिया नाले की सफाई कार्य से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर के सभी 30 बड़े व मझोले नालों को अभियानबद्ध तरीके से सफाई कराने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश से 40 कुशल श्रमिकों की नाला सफाई गैंग को बुलाया गया है, जिनसे निर्धारित रोस्टर के अनुसार नाला सफाई का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए हमारे द्वारा उन्हें तीन टीमों में बाॅटकर प्रतिदिन तीन अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है, साथ ही दैनिक रूप से लक्ष्य के अनुरूप नाला सफाई कार्य पूर्ण करने हेतु सुपरवाइजरों की ड्यूटी भी लगायी गयी है। वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि की दशा में जल भराव व जल निकासी की समस्या के कारण संक्रामक रोगों के प्रसार की सम्भावनायें अधिक हो जाती है तथा आम जनमानस को आवागमन में भी असुविधा होती है, जिससे समस्या उत्पन्न होने के पूर्व ही निराकरण किये जाने हेतु पालिका द्वारा सभी बड़े व मझोले नालों एवं नालियों की सफाई का कार्य वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के पूर्व 20 मई तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेगा। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका ने बताया कि प्रत्येक सफाई कर्मी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पालिका द्वारा उन्हें लाॅंग बूट, कैप व वर्दी तथा आवश्यक सफाई उपकरण उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने आमजनमानस से अपील की कि नाला-नालियों के ऊपर जिसके द्वारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया गया है, वह तत्काल स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें,अन्यथा नाला सफाई कार्य के दौरान उन्हें ध्वस्त कराकर हटा दिया जायेगा। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि श्री संदीप सोनकर, श्रीमती अधूलिका,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं सफाई विभाग के कर्मचारी श्री प्रशान्त कुमार रावत एवं श्री साहिल,दीपक कुमार रावत आदि सहित मोहल्लावासी उपस्थित रहे।
