कावड़ यात्रा से पहले मंत्री बोले, मुस्लिम दूकानदार हिन्दू देवी देवताओं के नाम पर दुकानों का नाम न रखें

ख़बर शेयर करें -

मुजफ्फरनगर :  कांवड़ यात्रा से पहले यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिविर संचालकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि कावड़ मेले में  मुस्लिम दूकानदार जो हैं वे हिन्दू देवी देवताओं के नाम पर दुकानों का नाम न रखें. ताकि पारदर्शिता बनी रहे. कोई विवाद न हो.

अधिकतर देखा गया है या तो राज्य के नाम से या फिर हिन्दू देवी देवताओं के नाम पर दुकानों, ढाबों आदि का नाम रखे जाने की शिकायत के बाद मंत्री का यह बयान आया है.  उत्तराखंड में ऐसा देखा गया है कई दुकानों के नाम ऐसे रखे जाते हैं या रखे गए हैं. मंत्री ने कहा पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए. हम मुस्लिम दुकानदारों का विरोध नहीं कर रहे हैं. वे दुकान लगाएं, लेकिन हिन्दू देवी देवताओं के नाम पर न रखें नाम दुकानों के. सावन के महीने में कावड़ की तैयारी को लेकर शासन प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. मंत्री ने मुजफ्फर्नर में कावड़ शिविर संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा बाहर से कावड़ के लिए श्रद्धालु आते हैं वे चाय पानी पीते हैं. ऐसे में उनको पता लगता है तो अच्छा नहीं लगता है. पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए. विवाद न हो. हम यही चाहते हैं. मुस्लिम दुकानदार अपनी दुकान लगाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन नाम ऐसा न रखें. कपिल देव अग्रवाल  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से तीसरी बार विधायक बने हैं।उन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया था। उनके पास कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा का पोर्टफोलियो है।

ALSO READ:  देहरादून-लाल टप्पर-नेपाली फार्म खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के नेपाली फार्म-मोतीचूर खंड (कुल लंबाई 36.82 किमी) के सुधार कार्य हेतु ₹720.67 करोड़ की लागत से परियोजना को स्वीकृति मिली

Related Articles

हिन्दी English