ऋषिकेश में गौमुख संकल्प यात्रा से पहले त्रिवेणी घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक, कलश का विशेष पूजन और महाआरती की गयी

24 जून से होगी गौमुख संकल्प यात्रा की शुरुवात मायाकुंड से

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गोमुख संकल्प कलश यात्रा के संयोजक तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने जाने से पहले सभी अपने इष्ट देवी देवताओं का आह्वान कर गंगा मैया में ऋषि कुमारों, आचार्यों ने रविवार को  पंडित अजय भट्ट के द्वारा गंगा पूजन किया गया.  मां गंगा का दुधाभिषेक, कलश का विशेष पूजन ,महाआरती के द्वारा मां गंगा का आवाहन किया गया. सभी उत्तराखंड / भारतवासियों के  शुख  शांति समृद्धि  की कामना करते हुए भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमारों  के  द्वारा समस्त ऋषिकेश से  आऐ पर्यटकों को  गंगा का संकल्प भी  दिलाया गया.

ALSO READ:  गैरसैंण विधानसभा मानसून सत्र में प्रस्तुत अनुपूरक बजट प्रदेश के विकास को समर्पित: हेमंत द्विवेदी

आपको बता दें,  24 जूने को कृष्ण कुंज आश्रम मयान कुंद से गोमुख संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. गोमुख संकल्प यात्रा ऋषिकेश से उत्तरकाशी के लिए रवाना होगी. इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, संस्कार योगशाला के योगाचार्य नवीन जोशी, आचार्य अजय भट्ट, रमाकांत भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, राम चौबे,  राहुल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English